छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 : 33 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी इस बार इसमें बदलाव किया गया देखे.....

CG Vyapam Teacher job Recruitment 2024 : Apply Online for 33,059 Teacher Posts @cgvyapam.choice.gov.in




जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ टीचर वैकेंसी 2024 छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (Chhattisgarh School Education Department Raipur) ने 33,059 शिक्षकसहायक शिक्षक, व्याख्याता स्तर पदों के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है l इन पदों के लिए 2024 से आवेदन किये जा सकेंगे

CG Assistant Teacher Bharti Syllabusछत्तीसगढ़ शिक्षक पद सिलेबस || cg teacher syllabus || cg Varg 1 syllabus, cg Varg 2 shikshak syllabus || shikshak varg 2 syllabus

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

CG सहायक शिक्षक भर्ती 2024 | CG शिक्षक भर्ती 2024 | CG व्याख्याता भर्ती 2024

CG शिक्षक भर्ती भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी जैसे विभाग का नाम (Name Of Department), पद संख्या (Number Of Posts), पद का नाम (Name Of Posts), शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Education Qualifications & Experience), नौकरी करने का स्थान (Job Location) आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस पोस्ट में दी आयी है , ध्यान से पढ़े | 

CG Teacher Vacancy 2024 Notification PDF

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2023 से सम्बंधित जानकारी

  • विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (रायपुर)
  • कुल रिक्तियां – 33,059
  • पद – व्याख्याता, शिक्षक और सहायक अध्यापक
  • श्रेणी – भर्ती
  • जॉब लोकेशन – छत्तीसगढ़
  • आधिकारिक साइट – cgvyapam.choice.gov.in

शिक्षक भर्ती 2024 की प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री का ऐलान, शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, 33 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी चुनाव से पहले होगा ऑनलाइन आवेदन चालु

छत्तीसगढ़ ताजा खबर 2024 (Chhattisgarh School Education Department Raipur) छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री का ऐलान, शिक्षकों की 33 हजार पदों पर भर्ती पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है शिक्षक और सहायक शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती 2024 के तहत 33,059 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी। इसकी अधिक जानकारी के पूरा पढ़े |

CG Shikshak Bharti 2024 Notification आप देख सकते है पदों की विस्तृत जानकारी यहाँ से देखे

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

पदों की विस्तृत जानकारी यहाँ से देखे

CG Teacher Vacancy 2024 Notification pdf | CG Teacher Bharti 2024 cg shikshak bharti 2024 | CG Vyapam Teacher Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने शिक्षक भर्ती के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसमे बताया गया है शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता के 33,059 पद के लिए आवेदन मंगाए गये है जिसमे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in & eduportal.cg.nic.in से नोटिफिकेशन देख सकते है. इस शिक्षक भर्ती से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो. फॉर्म ऑफ़लाइन भरा जायगा |

कुछ महत्वपूर्ण डाकुमेंट आपके पास होना चाहिए नहीं है तो बनवा लो

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • टीईटी प्रमाण पत्र
  • 10+12 अंकसूची
  • स्नातक अंकसूची
  • स्नातकोत्तर अंकसूची
  • बीएड अंकसूची

छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2023 रिक्ति विवरण

पोस्ट नामकुल पोस्ट
व्याख्याता2524
शिक्षक8194
सहायक शिक्षक22 हजार 341
कुल33,059 पद

शिक्षक पात्रता क्या है

छत्तीसगढ़ व्याख्याता के लिए योग्यता क्या है

  • छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक के लिए योग्यता क्या है
  • छत्तीसगढ़ शिक्षक के लिए योग्यता क्या है
सहायक शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का अपने शैक्षणिक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
व्याख्याताकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपने शैक्षणिक विषय में स्नातकोत्तर तथा बी.एड. उत्तीर्ण करना अनिवार्य है

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी किया जाएगा
  • आवेदन की अंतिम तिथि –
  • त्रुटि सुधार –

आयु सीमा

  • 21 से 45 वर्ष

सैलरी

  • 30,000 से 68,000 तक


लेक्चरर परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को पीआई / दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जाना होगा ! हमने व्याख्याता परीक्षा पैटर्न प्रदान किया है !

  • शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के 2 भाग हैं !
  • भाग 1 में रसायन विज्ञान / वाणिज्य / गणित / भौतिकी / जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय है !
  • भाग 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे !
  • 1 भाग में 100 अंक भी हैं !
  • भाग 2 में मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, और कंप्यूटर ज्ञान भी है !

CG शिक्षक बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

  • स्नातक (कालेज पास)
  • B.Ed  या D.El.Ed 
  • TET या CTET उत्तीर्ण होना चाहिए 

न्यूनतम शैक्षणिक अर्हतायें:- अभ्यर्थी के पास सेवा के लिये निम्नानुसार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएँ होना आवश्यक है:

(1) सहायक शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र(चाहे उसे किसी भी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (चाहे उसे किसी भी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (बी.एल.एड.) में चार वर्षीय स्नातक

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (विशेष शिक्षाशास्त्र) में द्विवर्षीय डिप्लोमा

अथवा 

  • स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (चाहे उसे किसी भी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा

अथवा 

  • न्यूनतम 45% अकों के साथ स्नातक तथा बी.एड अर्हता (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक) भी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिये अध्यापक के रूप में पात्र होंगे परन्तु यह कि उसे नियुक्ति के पश्चात् राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षाशास्त्र में 6 महीने के एक विशेष कार्यक्रम पूरा करना होगा।

तथा 

  • (ख) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रयोजन के लिए जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतो के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण। 

टीप:-

1. उच्चतर माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा विज्ञान विषय के साथ उपरोक्त मापदण्ड में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। कृषि संकाय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उसे विज्ञान संकाय में मान्य किया जायेगा। व्यवसायिक शिक्षा से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को पात्रता नहीं होगी। 

2. सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के पदों हेतु अभ्यर्थी को अंग्रेजी माध्यम से उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक

होगा तथा शेष मापदण्ड उक्त बिंदु 2.(एक) सहायक शिक्षक हेतु निर्धारित अनुसार होना आवश्यक है। 


3. सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 13-55/2012/20 तीन रायपुर दिनांक 10.01.2013 के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों को डी. एड. एवं टी.ई.टी. से नियुक्ति के समय छूट रहेगी। 

4. सहायक शिक्षक के पद हेतु कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यापन हेतु टी. ई.टी. उत्तीर्ण होना आवश्यक 

00

(2) शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

  • (क) स्नातक और प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (चाहे उसे किसी भा नाम स जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा (बी.एड) में एक वर्षीय स्नातक

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा (बी.एड) में एक वर्षीय स्नातक, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा


  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा (बी.एड) में एक वर्षीय स्नातक, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं चार वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी.एड. या बी.ए.एड./बी.एस.सी.एड

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड.(विशेष शिक्षा) 

तथा

  • (ख) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रयोजन के लिए जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतो के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण।
सहायक शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का अपने शैक्षणिक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
लेक्चरारकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपने शैक्षणिक विषय में स्नातकोत्तर तथा बी.एड. उत्तीर्ण करना अनिवार्य है

आयु सीमा :

01 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ लेक्चरार,शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती 2024 में आरक्षण वर्गो के आधार पर निर्धारित किया गया है।


  • एससी /एसटी तथा ओबीसी वर्गो के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षो की छूट मिलेगी
  • महिलाओं के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्षो की छूट मिलेगी
  • दिव्यांग के लिए अधिकतम आयु में छूट मिलेगी
  • भूतपूर्व सैनिको को आयु में छूट मिलेगी

CG शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के टिप्स

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी करने के लिए आप तैयार हैं ! और सर्वोत्तम विचारों की खोज कर रहे हैं, वे यहाँ देख सकते हैं ! हपिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें

  • प्राथमिकता के अनुसार अध्ययन करें
  •  रिविजन है सबसे जरूरी काम
  • पढ़ाई के दौरान लंबे ब्रेक न लें
  • अच्छी नींद लें और अच्छा खाएं 
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान, अध्ययन नोट्स बनाएं !
  • पुराने प्रश्न पत्रों और मॉडल पत्रों का अभ्यास करें और मॉक टेस्ट में भी शामिल हों !

लोगो द्वारा पूछे जाने वाला प्रश्न ( FAQ )

Q1. छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

जवाब – छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए 33,059 पोस्ट है जिसमे भर्ती निकाली गई है , जिसमे व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षकों के 8194 पद और सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद शामिल हैं

Q2. छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 का वेतन मान क्या है?

जवाब – वेतनमान 19,500 – 60,500/- रुपये प्रति माह रहेगा

Q3. छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

जवाब – शिक्षक भर्ती के cg व्यापम व्यावसायिक मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ exam लेगा उस आधार पे चयन होगा

Q4. छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

जवाब01 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए।

cg shikshak bharti 2024 निर्देश -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l