NMDC Scholarship Form 2023 -2024 -शिक्षा सहयोग योजना छात्रवृत्ति फॉर्म ऑफलाइन 2023-24

NMDC Scholarship Form 2024 - शिक्षा सहयोग योजना द्वारा वर्ष 2023 -24 में शिक्षा सहयोग योजना के तहत बस्तर, जगदलपुर ,कांकेर ,बीजापुर ,नारायणपुर, कोंडागांव ,सुकमा और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिलों के पात्र विद्यार्थियों से निम्न अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।आवेदकों से निवेदन है कि शिक्षा सहयोग योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति फॉर्म में अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें ।

CG GOVT JOB 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.chhattisgarhjunction.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.chhattisgarhjunction.in लिख कर ही सर्च करें।

Table of Contents


NMDC Scholarship Form 2024

शिक्षा सहयोग योजना छात्रवृत्ति फॉर्म 2024

महत्वपूर्ण तिथियां (important dates)-
  • प्रकाशन तिथि- 00-00-2024
  • डाक द्वारा भेजने के अंतिम तिथि - 15-02-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि-20-02-2024
  • आवेदन करने का माध्यम-ऑफलाइन (डाक द्वारा)

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

मासिक छात्रवृत्ति की राशि का विवरण

(अध्ययन वर्ष के दौरान 10 महीने के लिए देय होगा।

छात्रवृत्ति पात्रता हेतु शर्तें

1.विद्यार्थी बस्तर संभाग का मूल निवासी होना चाहिए।

  1. विद्यार्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी का परिवारिक आय रु.72, 000 वार्षिक से अधिक ना हो।
  3. विद्यार्थी अनिवार्यतः पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। (गेप होने पर गैर न्यायिक non-judicial स्टेंप पेपर पर गेप प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।)
  4. आवेदन पत्र के साथ जाति,निवासी, आय एवं उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य हैंं।
  5. विद्यार्थी अपने बैंक तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पास बुक के प्रथम पृष्ठ का फोटोकॉपी या छाया प्रति संलग्न करें।
  6. आधार कार्ड का छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Nmdc scholarship form 2023 24 pdf download link, Nmdc scholarship form 2023 24 pdf download last, NMDC Scholarship online apply, 

आवेदन कैसे करें (How To Apply NMDC Scholarship 2024)-

उपरोक्‍त छात्रवृत्ति के लिए आफलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व ऑफलाइन आवेदन सबमिट करें ।

अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट में जाकर विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Download NMDC SCHOLARSHIP FORM 2024 PDF ( Click Here )

You have to wait 32 seconds.

Generating Download Link...